Madhya Pradesh: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़: हत्या के प्रयास समेत 23 मामलों में वांटेड था बदमाश

Madhya Pradesh: दमोह में गुरुवार सुबह पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, इसमें जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आनंद अहिरवाल के हाथ में गोली लगी है, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, आरोपी के पैर में गोली लगी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार, इलाके का बदमाश कासिम कुरैशी कई मामलों में वांटेड है, वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को उसके राजनगर में होने की खबर मिली. मुखबिर ने कासिम के पास हथियार होने की भी जानकारी दी.

पुलिस ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने की चेतावनी दी. लेकिन कासिम ने एक के बाद एक दो फायर किए, एक गोली एएसआई अहिरवाल के हाथ में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे धर दबोचा. कासिम कुरैशी को पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया.

हत्या के प्रयास समेत 23 मामले दर्ज

कासिम कुरैशी पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें गो-हत्या, विस्फोटक अधिनियम, लूट, डकैती और हत्या का प्रयास शामिल हैं. वह कोतवाली और देहात थाना के कुछ मामलों में फरार था. घायल चौकी प्रभारी को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है, आरोपी कासिम को सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisement