सीधी: सिहावल क्षेत्र में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की आठ सदस्यीय टीम ने देर रात छापा मारकर जिले में हड़कंप मचा दिया, यह कार्रवाई खरीदी केंद्रों में हुई अनियमितताओं को लेकर की गई है. जानकारी के अनुसार, बघोंर, अमिरती और बिठौली के धान खरीदी केंद्रों में 3200 क्विंटल धान में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद EOW ने त्वरित कदम उठाया.
जांच टीम ने सिहावल के रेस्टहाउस में डेरा डालकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है, सूत्रों के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अनियमितता के इस मामले में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका है, जिसमें धान के वजन, किसानों के पंजीयन और भुगतान संबंधी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
EOW की इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य खरीदी केंद्रों में भी हलचल मची हुई है, स्थानीय लोगों और किसानों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल, जांच जारी है और EOW की टीम हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है.