मऊगंज: जल संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रयासों के तहत रविवार को जिले के ग्राम पंचायत खैरा में स्थित बिछिया नदी के उद्गम स्थल एवं ऐतिहासिक बावली का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर मऊगंज कलेक्टर श्री संजय कुमार जैन ने स्वयं शाम 5:30 बजे स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि खैरा गांव में स्थित यह बावली वर्षों से जल से भरपूर रहती है, जिसे स्थानीय लोग “सदाबहार बावली” के नाम से जानते हैं, ग्रामीणों का कहना है कि, इस बावली में कभी पानी खत्म नहीं होता और यह पूरे क्षेत्र के लिए पेयजल का एक महत्वपूर्ण स्रोत रही है। कलेक्टर जैन ने बावली की स्वच्छता, संरक्षण और इसके आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिछिया नदी के उद्गम स्थल का भी अवलोकन किया, जो खैरा गांव के पास स्थित है। उन्होंने कहा कि ऐसे जलस्रोतों का संरक्षण न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जनजीवन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने पंचायत एवं जनपद स्तर के अधिकारियों से इस बावली की वैज्ञानिक ढंग से सफाई कराने, वर्षा जल संचयन की व्यवस्था मजबूत करने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से बावली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की, जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। इस निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, जनपद सीईओ, पीएचई विभाग के अधिकारी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह निरीक्षण न केवल प्रशासन की सजगता का प्रतीक है, बल्कि जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरणास्पद कदम है.