मध्य प्रदेश: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ का रोमांचक दीदार…

मध्य प्रदेश: के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वाला और रोमांचक वीडियो सामने आया है. जब एक वयस्क बाघ दिनदहाड़े एनएच 39 पर मड़ला घाटी के पास सड़क पार करता हुआ देखा गया. “इस अनोखे नज़ारे को राहगीरों और वाहन चालकों ने अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जहां यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.”

“पन्ना टाइगर रिजर्व में इस समय 90 से अधिक बाघ निवास कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश बाघ कोर क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन कुछ बाघ बफर ज़ोन  जैसे कि अकोला क्षेत्र में भी अपने क्षेत्र बना चुके हैं.

“गर्मी का मौसम इन बाघों के व्यवहार को भी प्रभावित करता है. जल स्रोतों की कमी के कारण बाघ और अन्य वन्य जीव अक्सर जंगल से बाहर निकलकर पानी की तलाश में सड़क पार करते हैं और यहीं से शुरू होती है रोमांच और जोखिम की कहानी.”

“एनएच 39 और पन्ना-अमानगंज मार्ग सीधे पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं। यही कारण है कि इन सड़कों पर बाघों और अन्य वन्य जीवों का आवागमन आम होता जा रहा है.”

“वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों में वाहन धीरे चलाएं, सतर्क रहें, और अगर किसी वन्यजीव को देखें तो सुरक्षित दूरी बनाए रखें.”बाघों की सुरक्षा के साथ-साथ इंसानों की सुरक्षा भी जरूरी है. हम सभी से निवेदन करते हैं कि जंगल क्षेत्र में नियमों का पालन करें और वन्यजीवों को छेड़ें नहीं.”

“प्रकृति के इन सजीव चमत्कारों को देखना सौभाग्य की बात है  लेकिन यह ज़िम्मेदारी भी लाता है कि हम उनका सम्मान करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.”

Advertisements
Advertisement