Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश: हत्या के चश्मदीद गवाह को मिली जान से मारने की धमकी

जबलपुर: जिले के ओमती थानांतर्गत बीते साल 27 नवंबर को सिविक सेंटर में लकड़गंज निवासी, युवक मो मुशाहिद की बीच सड़क में 4 आरोपियो के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जहां इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था.

वही हत्या के चश्मदीद गवाह  दिलशाद को, आरोपियों के परिजन गवाही न देने को लेकर लगातार धमकियां दे रहे हैं. इसके चलते दहशत में आए गवाह ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा  की, जिस दिन मुशाहिद की हत्या हुई थी वह पान की दुकान में था. जिन लोगो ने मुशाहिद की हत्या की थी, उसने उन लोगो को देखा था. जिसका मुख्य गवाह वो है.

इसलिए आरोपियों के परिजन ( सोनू सोनकर और रामू सोनकर) लगातार उसे गवाही न देने के लिए दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे है. वही पीड़ित युवक ने एसपी से सुरक्षा की मांग कर धमकियां देने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

 

Advertisements
Advertisement