Madhya Pradesh: ग्राम अतरैला में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप: मकान निर्माण को लेकर हुई मरपीट

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के ग्राम अतरैला में पारिवारिक विवाद उस समय हिंसक रूप ले बैठा, जब मकान निर्माण के चलते एक ही परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। घायल संतोष पटेल ने बताया कि वह अपने पुराने घर के सामने नया मकान बना रहे थे, तभी उनके ही परिवार के सदस्य सुरसरी पटेल और गुलाब पटेल वहां आ धमके और विवाद करने लगे.

Advertisement

बात बढ़ते-बढ़ते इतनी गंभीर हो गई कि सुरसरी पटेल और गुलाब पटेल ने कथित रूप से संतोष पटेल और उनकी पत्नी मुन्नी पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में संतोष पटेल का बायां हाथ टूट गया और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उनकी पत्नी को सीने और पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं.

घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। संतोष पटेल ने पुलिस को दिए बयान में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट की घटना में दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों ने भी इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements