Madhya Pradesh: लापता युवक की तलाश में भटक रहे परिजन, खोजने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की वीरपुर थाना इलाके के घूंघस गांव में बाहर अपने पड़ोस में रहने वाले साथी के साथ नहाने के लिए गया जीतू केवट नाम का युवक संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हो गया.जिसका 8 माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है. खास बात यह रही कि उसके साथ नाले पर गए दूसरे युवक ने घटना के दो दिनों तक किसी को कोई जानकारी नहीं दी. ग्रामीणों और परिजनों द्वारा युवक से सख्ती से पूछताछ की गई पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा गया युवक ने जीतू के नाले में डूबने की बात ग्रामीणों और परिजनों को बताई। सूचना मिलने के बाद वीरपुर थाना पुलिस युवक की जांच में जुटी.

Advertisement

यह पूरा मामला श्योपुर जिले की वीरपुर थाना इलाके के घूंघस गांव के पास नाले की है। जहां 18 वर्षीय युवक जीतू केवट अपने साथ के साथ विगत दिनांक 24 जुलाई 2024 को गांव के बाहर नाले पर नहाने के लिए गया हुआ था 24 जुलाई की शाम तक जीतू केवट घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की परंतु दो दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. जीतू के परिजनों ने 25 जुलाई को वीरपुर थाना पुलिस को दी और युवक की पड़ताल की लापता युवक के परिजनों को पता लगा कि आखिरी बार जीतू गांव के युवक के साथ देखा गया था।युवक से पूछताछ की तो बताया कि जीतू नाले में डूब गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को खूब तलाश किया

वीरपुर थाना पुलिस को जब युवक जीतू केवट के लापता होने की खबर मिली तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की काफी तलाश नाले और चम्बल नदी में की परंतु उसका सुराग करीब 10 दिन तक नहीं लगा, उसके बाद पुलिस ने खोजबीन करना बंद कर दिया. और पुलिस अलग अलग जानकारी के माध्यम से जानकारी जुटाने में लग गई पंरतु आज दिनांक तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका.

एसपी ने लापता युवक की तलाश-पतारशी पर इनाम घोषित किया 

जिले के पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन ने लापता युवक जीतू केवट पुत्र रामबाबू केवट उम्र 19 साल निवासी घूंघस की तलाश अथवा पतारशी पर इनाम घोषित किया गया है.लापता युवक जीतू केवट के संबंध में सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन द्वारा आदेश पारित किया गया कि जो कोई भी जीतू केवट को दस्तयाब करवायेगा अथवा उसको दस्तयाब कराने की सूचना देगा उसे 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.

Advertisements