Madhya Pradesh: खाद की कील्लत के चलते किसानों ने किया चक्का जाम: अधिकारियों की समझाइस पर खोला जाम

अशोकनगर: जिलेभर में खाद की कील्लत देखी जा रही है और यह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो वही बीते रोज खाद की किल्लत को देखते हुए अशोकनगर के नई सराय में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने से बचा लिया.
तो वही आज अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में किसानों को टोकन एवं खाद न मिलने पर किसानों ने सुबह-सुबह खाद गोदाम के बाहर चक्का जाम कर दिया किसानों का कहना था कि उन्हें खाद के लिए टोकन नहीं दिए जा रहे थे और खाद भी नहीं मिल रही है जिसके चलते वह रात रात भर लाइन में लगे हैं उसके बाद उन्हें न टोकन नही मिल रहे हैं और उन्हें पर्याप्त खाद भी नहीं दी जा रही है. जिससे परेशान होकर सभी किसानों ने एकत्रित होकर गोदाम के सामने स्टेशन रोड पर चक्का जाम कर दिया.
इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया इसके बाद किसानों ने चक्का जाम खोला चक्का जाम के दौरान दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई जिससे स्टेशन आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का श्याम ना करना पड़ा.
Advertisements
Advertisement