मध्य प्रदेश : खंडवा मूंदी में तीन दिन पूर्व 37 वर्षीय व्यक्ति द्वारा पत्नी की बेवफाई और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार की वजह से जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने दोनो को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसका वीडियो सार्वजनिक किया था. अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए खुदकुशी करने वाले की पत्नी और रिश्तेदार शिक्षक 54 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र अनोखीलाल कोठारे के विरूद्ध प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है.
वीडियो में बोला- तंगा आकर ये कदम उठा रहा हूं
मूंदी निवासी व्यक्ति ने कीटनाशक पीने से पहले 19 दिसंबर को बनाए वीडियो में बताया कि ‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं. यह कदम अपनी पत्नी और उसका दुष्कर्मी प्रेमलाल कोठारे की प्रताड़ना से तंग आकर उठा रहा हूं. विदित हो कि आत्मघाती कदम उठाने वाले इस व्यक्ति की पत्नी ने 20 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार और शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठरे पर दुष्कर्म का प्रकरण मूंदी थाने में दर्ज कराया था.
बताया जाता है कि पत्नी की बेवफाई और आरोपित शिक्षक कोठारे द्वारा धमकाने से महिला का पति सदमे में था. आरोप है कि दुष्कर्म वाले मामले में समझौते के लिए फ्लेट दिलवाने का लालच देने के साथ ही धमकाया गया था.
बेटे की भी तीन साल पहले हो गई थी हत्या
दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद शिक्षक कोठारे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था. इधर पीड़ित के बेटे की भी तीन साल पहले हत्या हो गई थी. इस मामले में उसके एक अन्य रिश्तेदार को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है.