Madhya Pradesh: सीधी जिले के ग्राम मडरिया में एक पुराने जमीन विवाद ने मंगलवार दोपहर हिंसक रूप ले लिया, जब साकेत परिवार के दो युवकों, विक्रम साकेत और अशोक साकेत ने राजकुमार विश्वकर्मा पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया, यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, राजकुमार विश्वकर्मा को आए दिन गाली-गलौज का सामना करना पड़ रहा था. जब उन्होंने आरोपियों को गाली देने से मना किया, तो दोनों युवक आगबबूला हो गए और राजकुमार पर हमला कर दिया. मारपीट में राजकुमार को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद मुन्नी विश्वकर्मा ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि, अस्पताल चौकी में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसे थाने में पंजीकृत कर लिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्राम मडरिया में इस घटना से सनसनी फैल गई है, और ग्रामीणों में रोष का माहौल है,बताया जा रहा है कि, विक्रम और अशोक साकेत द्वारा पहले भी राजकुमार को धमकाने और गाली-गलौज करने की घटनाएं सामने आ चुकी थीं, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रुख अपना लिया.
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है और जांच जारी है.