रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करने के बाद आरोपी उसे लहूलुहान हालत में उसके घर के पास छोड़कर भाग गए. घर के बाहर घायल अवस्था में मिले युवक को परिजनों ने, उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. युवक के अपहरण और मारपीट की आशंका जताई जा रही है. घटना नौबस्ता की है, जहां कुछ लोग लापता युवक को उसके घर के बाहर छोड़कर भाग गए.
घटना के संबंध में घर के परिजनों ने बताया है कि नौबस्ता निवासी दीपक साकेत कल अपने घर से काम करने के लिए निकला था, लेकिन शाम को वह घर वापस नहीं लौटा और आज सुबह कुछ युवक उसे घायल अवस्था में उसके घर के पास छोड़कर भाग गए.
परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शी सूरज साकेत ने बताया कि उसका गांव के ही कुछ युवकों से विवाद चल रहा था, जिन्होंने कई बार उसके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.