Left Banner
Right Banner

मध्यप्रदेश: सीधी जिले में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट

 

सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सारों में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है. पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति, संतलाल सोंधिया, पर उनके ही परिवार के कुछ लोगों ने हमला किया. इस हमले में संतलाल सोंधिया गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.

मारपीट के आरोपी

संतलाल सोंधिया ने आरोप लगाया कि लल्लू सोंधिया, गोपाल सोंधिया समेत कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस हमले के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर टूट गया। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसके बाद बहरी थाने में इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement