Madhya Pradesh: श्योपुर शहर के रेलवे फाटक के पास एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धूं धूं कर जलने लगी. राहगीरों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी.सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.
इस दौरान रोड़ पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.बताया जा रहा है जिला अस्पताल के डॉक्टर विष्णु गर्ग की यह कार है. उनकी कार घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी. अचानक कार से धुंआ निकलने लगा और कार में आग भड़क गई. धुंआ देख लोग जब तक मौके पर पहुंचते और कुछ समझ पाते.तब तक आग की लपटों ने कार को अपनी आगोश में ले लिया. कार में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग किस बजह से लगी इसका पता नहीं चला है।आग रविवार को दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास लगी. इस दौरान आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.
समाजसेवी पत्रकार ने कहा आगजनी से अफरा तफरी मच गई
समाजसेवी पत्रकार परम जाट को जब यह जानकारी लगी तो बह बिना देरी के मौके पर पहुंच गए, जब उन्होंने घटना वीडियो बनाया और लोगों से बातचीत की तो पता चला कि, आग अज्ञात कारणों के चलते लगी है।समाजसेवी ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
पुलिस अधिकारी बोले आग के कारणों के लगा रहें पता
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार जिला अस्पताल के विष्णु गर्ग की कार है, जो सड़क किनारे खड़ी थी. अचानक कार में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस और दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.