Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: मशाल जुलूस में हुए अग्निकांड, हिंदू नेता अशोक पालीवाल सहित 13 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : खंडवा में 28 नवंबर को निकाले गए मशाल जुलूस के दौरान हुए अग्निकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आज पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इनमें मशाल जुलूस के आयोजक और हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल भी शामिल हैं, पुलिस ने पहले सुबह पांच लोगों को गिरफ्तार किया और फिर बाद में आठ और लोगों को हिरासत में लिया, सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

क्या है पूरा मामला

28 नवंबर को खंडवा शहर में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था. समापन के दौरान आग लगने की घटना हो गई, जिसमें 30 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने आयोजकों सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आज गिरफ्तार हुए 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, सिटी कोतवाली थाना परिसर में डीएसपी, सीएसपी, और चार थाना प्रभारियों को तैनात किया गया.

पुलिस अधीक्षक की प्रतिक्रिया

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, “28 नवंबर को मशाल जुलूस के दौरान आग लगने की घटना सामने आई थी, इस मामले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मामले को लेकर शहर में हलचल तेज हो गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क है.

Advertisements