Madhya Pradesh: अज्ञात कारणों से लगी आग गैस सिलेंडर गोदाम तक पहुंची, समय से आग पर पाया गया काबू

Madhya Pradesh: अशोकनगर जिले अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गीलारोपा में आज सुबह लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते खेतों में आग लग गई. यह आग हवा के जरिए और भड़क गई और बढ़ते बढ़ते बहादुरपुर के पास गैस गोदाम के पास तक पहुंच गई। वहीं लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होते होते बचा.
आपको बता दे कि जिले अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई यह हवा के जरिए बढ़ती गई और खेतों खेतों में होती हुई बहादुरपुर तहसील के गैस सिलेंडर गोदाम तक पहुंच गई. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी इसके बाद अशोकनगर एवं चंदेरी से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई तो वहीं मुंगावली तहसील की दोनों फायर ब्रिगेड खराब मिली इससे आग बुझाने में काफी समय लग गया तो वही स्थानीय लोगों ने बताया की लाइनमैन की गलती से भी आग बुझाने में काफी समय लग गए,  क्योंकि लाइनमैन दिनेश जैन ने लाइन चालू नहीं की जिससे खेतों की मोटर एवं पंप नहीं चल सके जिससे आग बुझाने में काफी समय लग गया और आग अगर गोदाम तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था जिसके चलते स्थानीय लोगों में लाइनमैन के प्रति रोस देखा गया.
इस दौरान अधिकारियों ने भी कई बार बिजली विभाग में फोन लगाकर घटना की जानकारी दी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने भी ट्रैक्टर एवं टैंकरों से पानी डालकर आग पर लगभग 3 बजे तक काबू पाया.
Advertisements