Madhya Pradesh: गैस सिलेंडर में लाइटर मारते ही धधक उठी आग, 6 लोग जले, दहला रीवा

Madhya Pradesh: गैस सिलेंडर में लाइटर मारते ही धधक उठी आग 6 लोग जले सिलेंडर ब्लास्ट होते होते बचा गैस सिलेंडर में भड़की आग, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे.

Advertisement

रीवा शहर से सटे सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छेरा में एक घर में गैस सिलेंडर से आग लगने की घटना सामने आई है, इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए हैं, इनमें से 5 वर्षीय एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.

परिवार के अन्य सदस्यों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

घटना उस समय हुई जब बंसल परिवार की महिला रसोई में खाना बना रही थी, जैसे ही चूल्हे में लाइटर जलाया गया, गैस लीक होने के कारण अचानक आग भड़क उठी, हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट होने की बड़ी घटना टल गई.

घटना के दौरान मौके पर मौजूद छह लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए, इन घायलों में 5 वर्षीय साक्षी बंसल की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों में राजकली बंसल, सौरभ बंसल, आकांक्षा बंसल और सूरज बंसल शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई जब गैस पाइप से रिसाव हो रहा था और जैसे ही लाइटर जलाया गया, आग लग गई, पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया.

Advertisements