Indore Metro: मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो इंदौर में 20 मई से चलेगी, पहले हफ्ते फ्री में सफर

तांगे, टैंपो, नगर सेवा, सिटी बस में सफर कर चुके इंदौर वासियों को 20 मई से लोक परिवहन के सबसे बड़े माडल कहे जाने वाले ‘मेट्रो’ में सफर का मौका मिलेगा। 13 साल पहले शहर के नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश में सबसे पहले इंदौर में मेट्रो चलने का जो सपना देखा था, वो अब पूरा होने जा रहा है।

Advertisement

मेट्रो के कमर्शियल रन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। मेट्रो प्रबंधन व प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। वहां से सहमति मिलने के बाद ही इंदौर में 20 मई को मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करना तय किया गया है।

इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किमी हिस्से में बने पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन होगा।

2011 : दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) को प्रदेश सरकार ने इंदौर व भोपाल में मेट्रो की डीपीआर बनाने का प्रस्ताव दिया था।

2021 : एजेंसी ने मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया।

2023 : सुपर प्रायरिटी कारिडोर पर पहली बार मेट्रो चलाई गई।

20 मई 2025 : मेट्रो में यात्रियों का सफर होगा शुरू

हर आधे घंटे में चलाई जाएगी एक मेट्रो

सुबह 8 बजे : पहली मेट्रो शुरू चलेगी

रात 8 बजे : आखिरी मेट्रो चलेगी

किराया : 30 रुपये

टिकट : बार कोड स्कैनर टिकट, स्मार्ट कार्ड व एप से भी मिलेगी टिकट खरीदने की सुविधा

शुरुआत में किराए में छूट

20 से 27 मई : यात्रियों का सफर निश्शुल्क

28 से 3 जून : किराए में 75 फीसद छूट

4 से 10 जून: किराए में 50 फीसद छूट

11 जून से सितंबर तक : किराए में 25 फीसद की छूट

कमर्शियल रन शुरू करने के पहले मेट्रो के पांच स्टेशनों को सिटी बसों से कनेक्ट किया जाएगा। रेडिसन, विजयनगर से सिटी बसें मेट्रो चलने के तय समय पर यात्रियों सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक पहुंचाएगी। वही बड़ा गणपति से कालानी नगर से बसें यात्रियों को लेकर गांधी नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाएगी।

 

शुरुआत में रहेगी भीड़, बाद में यात्री मिलना मुश्किल

मेट्रो शुरु होने व किराए में छूट होने के कारण शुरुआत में शहरवासी मेट्रो में सफर का पहला अनुभव लेने के लिए जरूर पहुंचेगे, लेकिन बाद में सुपर प्रायोरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो में यात्री नहीं मिल पाएंगे।

Advertisements