Madhya Pradesh: रीवा-सिरमौर मार्ग पर 24 घंटे में पांच सड़क दुर्घटनाओं में मौत

Madhya Pradesh: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रीवा-सिरमौर मार्ग पर बीते 24 घंटों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घटनाओं ने मोटरसाइकिल सवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement1

सिलसिलेवार दुर्घटनाएं

पहली दुर्घटना: शनिवार रात एक बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो बाइक सवारों की मौत हो गई।
दूसरी दुर्घटना: इसी मार्ग पर एक और भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। दोनों बाइकों पर कुल छह लोग सवार थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज़ थी और वे पलहान गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

तीसरी दुर्घटना: एक अन्य दुर्घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, इन तीनों अलग-अलग हादसों ने रीवा-सिरमौर मार्ग को एक बार फिर से दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को मज़बूत करने की ज़रूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement