मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसा इतना खतरनाक था की भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया.
सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. झिरा घाटी पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, और टक्कर मारने के बाद बाद वह बाइक को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया. इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों और पास की दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग ही हो गया. जिसके अंग समेटने पड़े,हादसे के बाद जाम के हालात बन गए.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर से कंटेनर नरसिंहपुर के लिए रवाना हुआ. कंटेनर जब झिर घाटी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे के बाद मोटर साइकल सवार, कंटेनर में फंस गए, जिन्हे चालक घसीटते हुए ले गया. जिससे एक युवक का सिर धड़ से कटकर अलग गया. दुघर्टना के बाद पीछे से आ रहे पांच वाहन भी आपस में टकरा गए.
कंटेनर ट्रक की टक्कर के बाद हाईवे पर पीछे से आ रहे पांच अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए. इनमें एक हाईवा, एक पिकअप और दो कारें शामिल थीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि कंटेनर सागर की ओर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था और झिरा घाटी में पहुंचते ही बेकाबू होकर बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया है!
हादसे की ख़बर लगते हैं मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.