Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील क्षेत्र में एक महिला पटवारी ने विजयपुर थाने में तहसीलदार प्रेमलता पाल और पटवारियों के साथ पहुंचकर पूर्व सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, महिला पटवारी ने पूर्व सरपंच व अन्य लोगों पर राजस्व वसूली के दौरान अभद्रता और अश्लील भाषा में गालियों का प्रयोग समेत मंत्रियों की धमकी देने के आरोप लगाए है, इसके अलावा महिला पटवारी को जान से मारने की धमकी भी दी है, महिला पटवारी ने मामले की शिकायत विजयपुर थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने महिला पटवारी के आवेदन पर पूर्व सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला पटवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटवई के रनावद हल्का नंबर 26 में पदस्थ महिला पटवारी सीमा शाक्य ने विजयपुर थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें महिला पटवारी ने आवेदन में बताया कि नरेन्द्र धाकड, जल सिंह उर्फ जल्लो गुर्जर निवासीगण इटवई द्वारा अश्लील भाषा में गाली देकर जान से मारने की धमकी एवं शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने का काम किया, महिला पटवारी ने आवेदन में बताया कि ग्राम इटवई शासकीय कार्य राजस्व बसूली हेतु गई हुई थी मेरे साथ चौकीदार लखन कुशवाह भी था ग्राम इटवई में अथाई पर मैं राजस्व बसूली का कार्य कर रही थी उसी दौरान ग्राम इटवई का नरेन्द्र धाकड पुत्र मानिक धाकड आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये बोला कि मैं राजस्व बसूली एक चबन्नी भी नहीं दूंगा तू कौन होती राजस्व बसूली करने वाली तुझे डीपी की तरह ठोक दूंगा,फिर जल सिहं उर्फ जल्लो गुर्जर आ गया तो नरेन्द्र और जल सिंह दोनो मुझसे अश्लील भाषा में बुरी बुरी गालिया देने लगे फिर जल सिहं गुर्जर बोला दो दिन लगे गाँव से बाहर फिकवा देगे और मंत्रीयो की धमकी देने लगा तथा जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य करने से रोका.
विजयपुर थाना प्रभारी बोले महिला पटवारी के आवेदन पर केस दर्ज किया
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अभियान का वसूली अभियान चल रहा है।महिला पटवारी सीमा शाक्य अपने कार्य हेतु ग्राम इटवई में पहुंची थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई और उन्होंने महिला पटवारी को धमकाया महिला पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी जल सिहं गुर्जर और नरेन्द्र धाकड पुत्र मानिक धाकड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई है, आगे की कार्रवाई आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जाएगा.