Madhya Pradesh: इलाज कराओ, धर्म बदलकर जाओ…, डॉक्टर करा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने दबोच लिया

मध्य प्रदेश में क्लीनिक की आड़ में धर्म परिवर्तन करने का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement

आरोप है कि एक होम्योपैथी डॉक्टर इलाज की आड़ में एक नाबालिग मरीज का ब्रेनवॉश कर उस पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मानसिक रूप से दबाव डाल रहा था. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर खालिद खान को उसके क्लीनिक से गिरफ्तार किया है. डॉक्टर खालिद खान के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, यह पूरा मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर बस्ती का है जहां इलाके में डॉक्टर खालिद खान होम्योपैथी क्लीनिक चला रहा है. खालिद खान काफी समय से नाबालिग लड़की का इलाज कर रहा था. लड़की किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी और नियमित रूप से डॉक्टर के संपर्क में रहती थी. इसी दौरान डॉक्टर ने उसका विश्वास जीतने के बाद उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करना शुरू किया. आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन के लिए मरीज को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन भी दिए, इलाज के दौरान झाड़ फूक कर चमत्कारी सुधार का झांसा भी दिया.

धर्म परिवर्तन करा रहा था डॉक्टर
परिजनों को जब बेटी के व्यवहार पर संदेह हुआ तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को देते हुए छानबीन की. इस संबंध में तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग तिलवारा थाने पहुंचे और थाने के बाहर गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठकर गए. हिंदू संगठन के लोगों का आरोप था कि डॉक्टर खालिद खान क्षेत्र में भोले भाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉक्टर को उसके क्लीनिक से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

पुलिस ने डॉक्टर को किया अरेस्ट
वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि डॉक्टर खालिद खान को तिलवारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर नाबालिग को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास करने का आरोप है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर खालिद खान के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही बस्ती के लोगों के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं.
लोगों से पुलिस अधिकारियों ने की ये अपील
फिलहाल, पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है या इसी तरह के अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह की गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचनादें.

Advertisements