Madhya Pradesh: युवती ने प्रेमी पर दर्ज कराया दूसरी बार रेप केस: जेल से छूटने के बाद फिर…

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी पर 6 महीने में दूसरी बार दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. ताला थाना क्षेत्र की युवती ने आरोपी शुभम बारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पिछले साल नवंबर में भी युवती ने आरोपी के खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज कराया था. तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एक माह बाद पीड़िता ने कोर्ट में शपथपत्र देकर कहा कि आरोपी उससे शादी करेगा. इस पर आरोपी को जमानत मिल गई.

Advertisement

शुभम ने फिर से शादी का वादा कर युवती का शोषण किया

शादी का वादा कर शोषण किया जेल से छूटने के बाद शुभम ने फिर से शादी का वादा कर युवती का शोषण किया. कुछ समय बाद वह गायब हो गया. युवती का आरोप है कि शुभम ने न केवल शादी से इनकार किया बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी. टीआई पंचराज सिंह के अनुसार, गुरुवार को युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है औरपुलिस उसकी तलाश कर रही है.

युवती ब्लैकमेल कर रही- परिजन
दूसरी ओर, आरोपी के परिजनों ने एसडीओपी अमरपाटन से मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि, युवती उनके परिवार को ब्लैकमेल कर रही है और आए दिन उनके घर आकर विवाद करती है। इस संबंध में दो माह पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

Advertisements