Madhya Pradesh: मऊगंज मे हुई हिंसा के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, एसपी एवं कलेक्टर को हटाया

मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसक घटना में सरकार ने अब कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। हिंसा के मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर पर कार्यवाही की है, सरकार ने दोनों ही अधिकारियों को मऊगंज से हटा दिया है, संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है साथ ही दिलीप कुमार सोनी को पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी हैं.

Advertisement

बता दे, की 15 मार्च को मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम गड़रा में दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, इस हिंसक झड़प को सुलझाने के लिए जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसमें ग्राम गडरा के ही युवक आदिवासियों ने बंधक बनाकर पीट-पीट कर मार डाला था. इस घटना में एक एएसआई रामचरण गौतम की मृत्यु हो गई थी. इस भयावह घटना के बाद सरकार पूरी तरीके से एक्शन मोड में आ चुकी है.

मऊगंज sp की मध्य प्रदेश डीजीप ने ली थी क्लास* सूत्रों के अनुसार , पूरे मामले में मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना एसपी रसना ठाकुर की जमकर क्लास लेते हुए कड़ी फटकार लगाई थी, अब एसपी रसना ठाकुर का ट्रांसफर करते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना के अधीक्षक पद पर सेवारत दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज का नया एसपी नियुक्त किया गया है, यहां दिलीप कुमार सोनी जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में कानून व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे.

सरकार ने घटना के महज चार दिनों अंदर कड़ा एक्शन लेते हुए ठाकुर मऊगंज एसपी को हटाकर दबंग आईपीएस ऑफिसर दिलीप सोनी को मऊगंज का नया एसपी बनाया है, जबकि कलेक्टर को हटाने का आदेश समान प्रशासन विभाग की ओर से जारी करते हुए अजय श्रीवास्तव को हटाकर संजय कुमार जैन को मऊगंज की कमान सौंपी गई है.

Advertisements