मऊगंज: मंगलवार की शाम मऊगंज नगर भगवान परशुराम की जयघोष से गूंज उठा जब परशुराम जयंती के पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ. शोभायात्रा में नगर व ग्रामीण अंचलों से आए हजारों विप्रजनों, मातृशक्ति और श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भागीदारी की.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रयागराज से पधारे धर्माचार्य डॉ. राम शंकर व्यास महाराज रहे, जिनके ओजस्वी प्रवचनों ने जनमानस को भगवान परशुराम के आदर्शों की स्मृति से सराबोर कर दिया. शोभायात्रा बड़े चाकमोड़ से आरंभ होकर गायत्री मंदिर मऊगंज तक निकाली गई, जिसमें आकर्षक झांकियां, धार्मिक ध्वज, और परंपरागत वेशभूषा में सजे श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.
इस कार्यक्रम का संयोजन चराचर जगत उत्थान कल्याण समिति के अखिलेश पाण्डेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं अखिल भारतीय विप्र परिषद की टीम ने किया. समापन स्थल पर वक्ताओं ने भगवान परशुराम के अवतार की महिमा, उनके समाज सुधारक रूप और जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस गरिमामयी आयोजन में रामसजीवन शर्मा, शास्वत पाण्डेय, रामानन्द द्विवेदी, विश्वनाथ मिश्रा सहित विप्र समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.