Madhya Pradesh: हनुमना को मिली नई कमान: डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी बनीं एसडीएम, जनपद पंचायत की भी मिल गई जिम्मेदारी

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले में प्रशासनिक हलचल के बीच एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी को हनुमना का नया अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह नियुक्ति पूर्व एसडीएम कमलेश पुरी के अनूपपुर स्थानांतरण के पश्चात की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को मऊगंज के एसडीएम बी.पी. पांडेय को अस्थायी रूप से हनुमना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। लेकिन अब कलेक्टर ने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए रश्मि चतुर्वेदी को यह स्थायी जिम्मेदारी सौंपी है.

रश्मि चतुर्वेदी वर्तमान में अन्य प्रशासनिक कार्यों की भी देखरेख कर रही हैं और अब उन्हें हनुमना के दो प्रमुख प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी दी गई है। इस आदेश को शुक्रवार को जारी किया गया और यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

नए दायित्वों के साथ रश्मि चतुर्वेदी से क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हनुमना क्षेत्र के नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और नई एसडीएम से बेहतर नेतृत्व की आशा जताई है.

Advertisements