Madhya Pradesh: मऊगंज जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है. बारिश इतनी तीव्र है कि चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. खेत, खलिहान, रास्ते, मोहल्ले और घर — सब जलमग्न हो चुके हैं. कई घरों में पानी इस कदर घुस गया है कि लोगों के घरेलू सामान भी पानी में तैरते नजर आ रहे हैं.
बारिश के चलते जिले की प्रमुख सड़कें और गांवों को जोड़ने वाले मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं. नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और कई छोटे पुल-पुलियों पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। कुछ ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन भी करना पड़ा.
विशेषकर छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बीच कॉलेज परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना दुश्वार हो गया। कई विद्यार्थियों ने जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है.
प्रशासन ने अलर्ट मोड पर राहत व बचाव दलों को सक्रिय कर दिया है. नगर परिषद और पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाएं और संभावित खतरे से लोगों को सचेत करें. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.