Madhya Pradesh: दमोह जिले में बटियागढ़ क्षेत्र के बक्सवाहा मार्ग पर बड़ी चढ़ाई के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है.
पहला ट्रक (यूपी 86 टी 4266) रेलवे की पुरानी मोटर लेकर विशाखापट्टनम से आगरा जा रहा था। दूसरा मिनी ट्रक (यूपी 80 एफ टी 7305) साइकिल लेकर लुधियाना से जबलपुर की ओर जा रहा था.
सड़क पर पलटे हुए ट्रक को उठाने का चल रहा था काम
दरअसल, घटना उस समय हुई जब सड़क पर एक पलटे हुए ट्रक को उठाने का काम चल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में दोनों ट्रकों की डीजल टंकियां फट गईं और तुरंत आग लग गई.
दोनों ट्रक जलकर राख
बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों ट्रक और उनमें लदा सामान जलकर राख हो चुका था। हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना के कुछ देर बाद ही आग की लपटों में जलते ट्रकों का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया.