Vayam Bharat

Madhya Pradesh: सीधी में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न 

Madhya Pradesh: सीधी जिले के कुसमी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुनीता तिवारी के निर्देश में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है बता दें कि, जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम कोडार में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुई. जिसमें लोगों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई बता दें कि, शिविर में टीवी से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं वहां पर मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 90 लोगों का सैंपल लिया गया तथा 100 लोगों का चेस्ट एक्सरे कराया गया है एवं सभी को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई गई है.

इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया की मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जगह-जगह शिविर लगाया जा रहा है, और लोगों को होने वाली प्रमुख बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज शुक्रवार के दिन किया गया है जिसमें पहुंचने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और लाभ दिया गया है.

 

Advertisements