Madhya Pradesh: यात्री बस की चपेट में आने से हेल्पर की दर्दनाक मौत, चालक हुआ फरार

Madhya Pradesh: सागर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहां जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास बस की चपेट में आने से हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यात्री बस रिवर्स करते समय हेल्पर चपेट में आया और यह घटना हुई है.

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस क्रमांक (एमपी04पीए2567) सवारी लेकर सागर से देवरी होते हुए होशंगाबाद जा रही थी इसी दौरान बस महाराजपुर स्टैंड पर पहुंची।m स्टैंड के पास ड्राइवर बस रिवर्स करने लगा तभी इस दौरान बस का हेल्पर अंकित प्रजापति उम्र 24 निवासी पनारी बस के चपेट में आ गया, घटना के वक्त जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस का पहिया हेल्पर के ऊपर से निकल चुका था और इस घटना में हेल्पर अंकित की दर्दनाक मौत हो गई घटना जैसे ही आस पास मौजूद लोगों से देखी मौके पर अफरा-तफरी मच गई लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम हेतु शव अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमॉर्टम उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements