Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: तेज रफ्तार ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

 

सीधी: बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोचिंला में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग, अजय सिंह, अतुल सिंह और काजल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शाम 5 बजे की है जब तीनों घायल सीधी की ओर जा रहे थे। उसी समय, एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें बीच सड़क पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शाम 6 बजे जिला अस्पताल, सीधी में भर्ती कराया गया.

अस्पताल चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ हमला और दुर्घटना से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना आम बात है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि, जल्द से जल्द इस मार्ग पर सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि, जल्द ही आरोपी ऑटो चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement