Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: सीधी में तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक हादसा निकलकर सामने आ रहा है जहां तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीधी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जिले में जारी है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के शिकरा से निकलकर सामने आ रहा है जहां तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक विमल जायसवाल जो कझवार के रहने वाले हैं सीधी आ रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हो गया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार चल रहा है तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है.

इस पूरे मामले पर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि, मामला पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है रफ्तार का कहर जारी है तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है.

Advertisements
Advertisement