Madhya Pradesh: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर: जीजा की मौत, साली गंभीर घायल, चालक फरार

Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. जोगीपुर गांव के रहने वाले मुकेश साकेत (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपनी साली संगीता साकेत के साथ सोमवार की शाम बाजार से घर लौट रहे थे. तभी नेबूहा गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मुकेश साकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संगीता साकेत गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे हुई जब दोनों बाजार से सामान खरीदकर अपने गांव जोगी पहाड़ी लौट रहे थे. सामने से आ रही पिकअप ने अचानक नियंत्रण खोते हुए उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गंभीर रूप से घायल संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements