सीधी: जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम पटपरा में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सुबह करीब 9 बजे लालीमाटी की ओर से मुख्य मार्ग पर जा रहे एक बाइक सवार को सिहावल की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और घायल को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.घायल की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो अपने घर से बाजार में सामान लेने निकले थे.दुर्भाग्यवश, रास्ते में उन्हें यह हादसा झेलना पड़ा.
राहगीर संतोष गुप्ता ने हादसे की सूचना तत्काल कमर्जी थाना को दी.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.ट्रक को मौके पर ही जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है.
थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायल को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.वहीं ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.