मध्य प्रदेश: दमोह में पुरैना तालाब के आसपास अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही को लेकर अब बबाल और बढ़ गया है. हिंदुवादी संगठनों ने इस कार्यवाही को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है औऱ लोग सडक पर आकर प्रशासन और दमोह के नेताओ के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगो का आरोप है की, अतिक्रमण बताकर हिन्दू परिवारों को बेघर किया जा रहा है और कार्यवाही पक्षपात पूर्ण हो रही है.
इन लोगो की माने तो तालाब के पास बन रहे एक मॉल को लाभ देने के लिए वर्षों से काबिज गरीब लोगों के घरों को गिराया जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद सर्व हिन्दू समाज संगठन सहित भाजपा नेताओं ने मौज़ूदा प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए है, इन लोगो की माने तो महीनो पहले जो सरकारी जमीन खाली कराई गई, उस पर प्रशासन ने क्या किया, आरोप है की वर्ग विशेष लोगों के अतिक्रमण नही हटाये गए, जबकि हिंदुओ को बेघर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है.
इस मामले में प्रशासनिक अफसरों की माने तो नियमगत तरीके से शहर को सुंदर बनाने ये अभियान चल रहा है, कहीं कोई पक्षपात जैसी स्थिति नही है.