राम-कृष्ण और भगवान शंकर की कथाएं कहने वाले और हिंदुओं को हाथों में तुलसी की माला जपने की बात कहने वाले मध्य प्रदेश के दो प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा हिंदुओं को जगाने और एकजुट करने के लिए एक साथ आए हैं.
हिंदुओं को जागृत करने के लिए जहां 21 नवंबर को बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालने जा रहे हैं तो वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा हिंदुओं से पूछ रहे हैं कि घरों में कितने हथियार हैं?
बागेश्वर धाम से शुरू होगी यात्रा
हिंदू धर्म के लोगों को जागृत करने के लिए बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करने जा रहे हैं. ये यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू होगी जो 29 नवंबर को ओरछा में खत्म होगी. पदयात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है. ये पदयात्रा 21 नवंबर को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से शुरू होकर 26 नवंबर को निवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जहां रात के विश्राम के बाद 27 नवंबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी. 28 नवंबर को सुबह यात्रा प्रारंभ होकर ओरछा के पहले रात्रि विश्राम करने के बाद 29 नवंबर को यात्रा ओरछा में श्री राम राजा दरबार पहुंचकर खत्म होगी.
‘अब राम-कृष्ण नहीं आने वाले’- धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि तुम कह रहे हो कि बच्चे दो ही अच्छे और चाचा के बच्चे 30 अच्छे. आगे चलकर इन्हीं लोगों का तुम्हारे परिवार पर अधिकार होगा. ये बात हिंदूओं को आज समझ नहीं आ रही है कल यही चिल्लाएंगे, कल यही रोएंगे. इसलिए हम कह रहे हैं कि कहीं देर ना हो जाए, फिर बाद में मत कहना कि किसी ने जगाया नहीं, क्योंकि अब राम-कृष्ण नहीं आने वाले हैं. अब तो आपको खुद ही राम बनना पड़ेगा.
‘आपके घर में कितने हथियार हैं?’
वहीं, हिंदूओं को जागाने की अलख में सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप कब जागोगे, हम नहीं जागाएंगे. आपको जागना है क्योंकि राष्ट्र आपको बचाना है. आज जातियों में बंट रहे हैं. जब धर्म रूपी घर ही नहीं रहेगा, तो जातियों का क्या करोगे. अभी हम पूछेंगे कि सनातनियों के घर में कितनी तलवारें हैं? सनातनियों के घर में कितने डंडे हैं? सनातनियों के घर में कितने फर्से हैं? सनातनियों के घर में कितनी बरछी है? सनातनियों के घर में कितने औजार है? कितनी गुप्तियां हैं मालूम पड़ा एक तो पड़ी होगी, उसमें भी जंग लग रही होगी. पंडित प्रदीप मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.