Madhya Pradesh: मातम में बदली होली की खुशियां, युवक की नदी में डूबने से मौत

Madhya Pradesh: रंग पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई, देहात थाना क्षेत्र के नगदी गांव के पास नागेश्वर नदी के किनारे की घटना बताई जा रही है.

श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र के नगदी गांव निवासी युवक की शुक्रवार की शाम होली उत्सव के बाद स्नान करने पहुंचे देहात थाना क्षेत्र के नगदी गांव के पास नागेश्वर नदी के किनारे डुबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

शुक्रवार की शाम धमेंद्र सुमन होली खेलने के बाद देहात थाना क्षेत्र की नागेश्वर किनारे नदी में स्नान की योजना बनाई और शाम करीब 5 बजकर 30 वह नदी में स्नान करने पहुंच गया और जब नदी के अंदर पहुंचा तो नदी के तेज बहाव में बहने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते धर्मेंद्र नदी में समा गया और उसकी मौत हो गई.

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।उधर सूचना मिलते ही होली उत्सव में लीन परिजनों में कोहराम मच गया। धर्मेंद्र खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है.

करीब 5:30 जब वह नदी में स्नान कर रहा था इसी दौरान नदी में तैरते तैरते वह बीचो-बीच पहुंच गया और डूबने लगा जब तक लोग बचाव के लिए पहुंचते तब तक धर्मेंद्र नदी के गहरे पानी में पहुंच गया था जिससे वह नदी में डुब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जैसे ही घटना की जानकारी उसके ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो लोगों ने मिलकर किसी तरह से धर्मेंद्र को काफी तलाश किया।पंरतु उसकी कोई सुराग नहीं लगा।सूचना मिलने के बाद देहात थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक को देर रात तक खोजबीन में लगी रही।देर रात पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया.

परिजनों में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि, युवक शव को कब्जे में लिया गया है शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement