Madhya Pradesh: भीषण सड़क हादसा: 35 घायल और 6 गंभीर, उपचार जारी

मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह मार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही यात्री और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई दुर्घटना में बस में सवार करीब 35 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस क्रमांक एमपी 41 पी 1009 प्रयागराज महाकुंभ से यात्री लेकर बैरसिया के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में सागर-दमोह मार्ग पर स्थित बरखेड़ा गौतम तिराहे के पास सामने से आ रहे कंटेनर से बस की भिड़ंत हो गई.

हादसे के समय बस में 70 यात्री सवार थे. जिसमें से करीब 35 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। गढ़ाकोटा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि, बरखेड़ा गौतम तिराहे के पास यात्री बस और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. बस में सवार यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं कंटेनर को जब्त किया है. वहीं ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Advertisements