Madhya Pradesh: 2 दिन से हो रही आफत की बारिश से भरभरा कर गिरा मकान… कोई जनहानी नहीं

Madhya Pradesh: अशोकनगर जिले भर में बारिश का दौर जारी है 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर में लोगों का जनजीवन अस्त्र-व्यस्त हो गया है। तो वही जिले अंतर्गत आने वाले मुंगावली तहसील के रूसा महल माता मोहल्ले में धन्नालाल नामदेव का मकान भारी बारिश के चलते गिर गया गनीमत यह रही की मकान में कोई नही था जिससे जनहानि नहीं हुई.

Advertisement1

मकान गिरने की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम एवं नगरीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को मकान से दूर रहने की हिदायत दी तो वही मकान के आगे बैरिकेड लगाकर उसे पूरा गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

तो वही आपको बता दे नगर परिषद मुंगावली द्वारा नगर में क्षतिग्रस्त हो रहे सभी मकानों को गिराया जा रहा है इस दौरान नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि मकान में बाहर से प्लास्टर होने के कारण इसकी स्थिति का पता नहीं चला नहीं तो समय रहते हम इसे भी गिरवा देते.

Advertisements
Advertisement