Madhya Pradesh: मैहर में लगातार ओवरलोड का तांडव देखने को मिल रहा है जिसको लेकर पिछले वर्ष में दर्जनों की तादात पर लोगों ने अपनी जाने गंवाई है लेकिन इसके बावजूद भी मैंहर का जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है, आए दिन सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर ओवरलोड की वजह से गिरते हैं और तो और तेज रफ्तार वाहनों वजह से लोग सड़क हादसों शिकार हो रहे है लेकिन इसके बावजूद भी मैंहर में यात्रियों की सुनने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है. आखिर कब तक मैंहर जिले में मौत का सौदा होता रहेगा प्रति दिन सैकड़ों की तादाद पर स्टेड हाईवे 11 में लोड तेज रफ्तार ट्रक फर्राटे भरते नजर आ रहे है इनओवरलोड ट्रकों की वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी मैहर का जिला प्रशासन इन पर लगाम लगाने पर बेअसर दिखाई दे रहा है, भटूरा से मैहर तक दौड़ते ही ओवरलोड ट्रक, क्या है कार्यवाही से बेखौफ.
पूर्व में मैहर विधायक ने भी ओवरलोड के संबंध पर लिखा था पत्र
ओवरलोड की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मैहर विधायक से भी शिकायत की जिसके बाद मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने ओवरलोड के संबंध पर एक पत्र भी स्थानीय जिला प्रशासन को लिखा था लेकिन वह पत्र ठंडे बसते पर चला गया आखिर क्या वजह है कि, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। और ओवरलोड की वजह से ही लोग परेशान हो रहे हैं.
युवाओं ने भी जताया था विगत दिनों विरोध
विगत दिनों युवाओं ने भी ओवरलोड के खिलाफ प्रदर्शन किया था इसके बाद ज्ञापन सोपा गया लेकिन वह ज्ञापन मात्र फोटो सेशन तक ही सीमित रह गया, आखिर क्या वजह है कि, ओवरलोड ट्रको की वजह से आए दिन लोग परेशान होंगे वाहनों में क्षमता से अधिक लाइमस्टोन को भरकर तेज रफ्तार ट्रक आवागमन करते हैं और रहवासी क्षेत्र से होकर गुजरते हैं कई शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी पड़ी हुई है लेकिन निराकरण शून्य दिखाई दे रहा है.