Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: जिला अस्पताल कैंपस में खड़ी कंडम एंबुलेंस में भीषण आग, आठ वाहन जलकर राख

 

Madhya Pradesh: जिला अस्पताल कैंपस में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें आठ कंडम एंबुलेंस धू-धूकर जल उठीं, यह हादसा रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच का है, जब नर्सिंग स्टाफ क्वार्टर के पास खड़ी कबाड़ एंबुलेंस में अचानक आग लग गई.

आग इतनी भयावह थी कि, कुछ ही देर में एक के बाद एक कुल आठ एंबुलेंस ने आग की लपटों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी चंद्रायण मिश्रा के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पास ये सभी जर्जर एंबुलेंस सालों से खड़ी थीं. बताया जा रहा है कि, ये एंबुलेंस पिछले 10 सालों से नीलामी की राह देख रही थीं, लेकिन किसी कारणवश अब तक इनकी नीलामी नहीं हो पाई थी.

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी यहां कई बार कंडम एंबुलेंस में आग लग चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.

इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी ने कहा कि आग लगने की घटना बेहद गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी कि, आखिर बार-बार कबाड़ एंबुलेंस में आग क्यों लग रही है.

फिलहाल, इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है, सवाल यह है कि, कब तक ये कंडम एंबुलेंस हादसों को न्योता देती रहेंगी, और प्रशासन आंखें मूंदे रहेगा?

Advertisements
Advertisement