Madhya Pradesh: रिश्ता टूटने से आहत युवती ने जहर खाकर दी जान

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के बगैहा गांव में 18 वर्षीय अंशु विश्वकर्मा ने शादी टूटने से आहत होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

शादी तय थी, पर रिश्तेदारों ने किया विरोध

शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती के मुताबिक, अंशु की शादी उत्तर प्रदेश के ड्रामनगंज गांव में रहने वाले उसके मौसेरे भाई से तय हुई थी। अप्रैल में शादी होनी थी और ओली-बरीक्षा की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। लेकिन मृतका के चाचा ने रिश्तेदारी में शादी का विरोध किया, जिससे परिजन दबाव में आ गए और 15 दिन पहले शादी रद्द कर दी गई.

तनाव में थी अंशु, उठाया आत्मघाती कदम

परिजनों ने बताया कि अंशु शादी टूटने से बेहद परेशान थी. गुरुवार शाम करीब 4 बजे उसने कीटनाशक पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही जांच

शाहपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement