बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जहां पूरे देश में हिंदुओं को जोड़ने की बात कर रहे हैं तो वहीं उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने आज से बागेश्वर धाम महाराज से जीवन भर के लिए रिश्ते तोड़ लिए. शालिग्राम गर्ग ने अपना वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर किया है. इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने रिश्ते तोड़ने की जानकारी दी.
वीडियो में शालिग्राम गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अभी तक हमारे कारण बागेश्वर धाम एवं महाराज जी और सनातन हिंदुओं की छवि धूमल हुई है. इसी विषय को लेकर आज हम बालाजी सरकार और पूज्य महाराज जी क्षमा मांगते हैं एवं हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले महाराज जी से न जोड़ा जाए.
बागेश्वर महाराज से आजीवन रिश्ता खत्म- शालिग्राम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने उनसे सभी तरह के रिश्ते खत्म कर लिए हैं pic.twitter.com/EnL3MMg6b4
— Chetan Seth – पत्रकार (@ChetanSethMP) December 9, 2024
शालिग्राम गर्ग ने आगे कहा कि बागेश्वर धाम महाराज से हमने आज से ही अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन के लिए तोड़ दिए हैं. अब हमारा उनसे कोई भी रिश्ता एवं संबंध नहीं है. इसकी जानकरी हमने जिला फैमिली कोर्ट को भी लिखित में दी है.
विवादों में रहता है बागेश्वर महाराज का छोटा भाई
बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग अक्सर विवादों में रहता है. इसी वजह से वह पुलिस थाने और कोर्ट तक का चक्कर लगा चुका है. शालिग्राम के विवादों में रहने की वजह से कई लोग बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेते थे और कहते थे कि एक तरफ तो महाराज जी लोगों से सही रास्ते पर चलने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका भाई सरेआम गुंडई कर रहा है.
एससी-एसटी एक्ट में हुई थी एफआईआर
शालिग्राम के विवादों में रहने की अगर बात करें तो 21 फरवरी 2023 को शालिग्राम गर्ग के एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां दे रहा था. यही नहीं कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहा था. साथ ही दलित परिवार से मारपीट भी कर रहा था. ये वीडियो उसी गढ़ा गांव का था, जिसके पास में बागेश्वर धाम बना हुआ है. इस मामले में पुलिस ने शालिग्राम पर कार्रवाई भी की थी और एससी-एसटी एक्टर में मुकदमा दर्ज किया था.
महिलाओं के साथ मारपीट का लगा था आरोप
एक जून 2024 को छतरपुर के बमीठा थाना स्थित गढ़ा गांव में ही शालिग्राम की गुंडई का एक और मामला सामने आया था. वह अपने दोस्तों के साथ सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुस गया था. यहां शालिग्राम ने धमकी थी. फिर दूसरे दिन लाठी-डंडा लेकर मारने पहुंच गया था. घर में मौजूद महिलाएं, बुजुर्ग और नाबालिग को पीटा था और गालियां दी थी. इस घटना का भी वीडियो सामने आया था. पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.