Madhya Pradesh: खतरे की अनदेखी पड़ी भारी, शिकायत के बाद भी नहीं हटा पेड़, दो युवक घायल

Madhya Pradesh: रविवार शाम मऊगंज तहसील के नंदन पुरवा गांव में एक बड़ी लापरवाही का खामियाजा दो युवकों को भुगतना पड़ा. करीब 4 बजे अचानक कहुआ का विशाल पेड़ एक कच्चे घर पर आ गिरा, जिससे घर में मौजूद दो युवक मलबे में दब गए। हादसे में धर्मपाल साकेत (35) और दीपक साकेत (22) घायल हो गए.

तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार धर्मपाल की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं दीपक को भी गंभीर चोटें आई हैं और इलाज जारी है.

खतरे की थी आशंका, की थी शिकायत

परिजनों का आरोप है कि यह पेड़ पड़ोसी कुशवाहा परिवार के घर के पास वर्षों से खड़ा था और काफी जर्जर हो चुका था। कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी। यहां तक कि न्यायालय में भी याचिका दाखिल कर हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान दिया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था.

प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश

घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है और लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement