Vayam Bharat

Madhya Pradesh: कटनी जिला मुख्यालय के चारों तरफ हो रहा अवैध उत्खनन, शिकायत के बाद भी कुंभकरण की नींद सो रहा जिला प्रशासन

Madhya Pradesh: कटनी जिला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का खेल लगातार जारी है, खनिज विभाग की उदासीनता के चलते जिले में खुलेआम अवैध उत्खनन किया जा रहा है, कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिन के उजाले में धरती का सीना चीरकर अवैध उत्खनन करते हुए लाखों मुनाफा कमाया जा रहा है और सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

Advertisement

 

कटनी जिले में लगातार अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही के बाद भी उत्खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र लाल पहाड़ी में आए दिन मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था वहीं पुलिस को इसकी से सूचना मुखबिरों से मिली तो मौके से सिर्फ से एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया. यह कार्यवाही को देख संदेह व्याप्त हो रहा है कि, पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्यवाही कर रही है.

इस पूरे मामले में जब कटनी जिले के एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन को अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही है, पुलिस कार्यवाही कर है. वही इस पूरे मामले में कटनी जिले की खनिज प्रभारी संक्रांति लटोरिया से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि, उनके विभाग द्वारा भी जिले में अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही की जा रही कई मामलों में तो कठोर कार्यवाही तक की गई है. वर्तमान में माधवनगर थाना क्षेत्र लाल पहाड़ी में मुरूम की अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही तुरंत माधवनगर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर एक व्यक्ति को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है.

जिले की खनिज प्रभारी संक्रांति लटोरिया से जब यह सवाल पूछा गया कि, जिले में लगातार चारों तरफ अवैध उत्खनन हो रहा है ओ सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कही छोटे वाहनों जैसे ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालकों को पकड़ कार्यवाही की जा रही तो उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है..उनका मस्कत छोटे लोगों को परेशान करने का नहीं है उनके खनिज विभाग द्वारा काई ऐसे बड़े खनिज माफियाओं पर भी कार्यवाही की जा चुकी है और ओर उनके बड़े बड़े वाहन थाने ओर खनिज विभाग में खड़े है।..वर्तमान में अवैध उत्खनन पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही सोचने पर मजबूर कर रही है कि जिले में अवैध उत्खनन के पूरे खेल में खनिज विभाग और पुलिस के कतिपय अधिकारियों की सांठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता। माफियाओं द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के खनन कर शासन को लाखों रुपए की रॉयल्टी का चूना लगाया जा रहा.

वही जिले में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाले ए के खान ने बताया कि, उनके द्वारा शहर ही नहीं जिले के चारों ओर अवैध उत्खनन हो रहा है और इसकी शिकायत उन्होंने ने कलेक्टर से लेकर मुख्य मंत्री से भी कर चुके है लेकिन अभिकारी है कि सिर्फ कुम्भकरणी निंद्रा से सोए हुए है, शिकायतकर्ता ए के खान ने यह कहा कि, उन्हें अब उन्हें यह लगाने लगा है, अधिकारी सिर्फ अवैध उत्खनन करने वालो को छूट दे कह रहे है कि, खोदो खाओ और खिलाओ.

Advertisements