Madhya Pradesh: पन्ना में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ः आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: पन्ना जिले के इटवाकलां गांव में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 50 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है. टीम ने 16 जून की सुबह की कार्रवाई में 28 वर्षीय धीरेन्द्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया है.

आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में आरोपी के घर से 19 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. यह शराब बाड़े के कोने में बोरियों से ढककर रखी गई थी। कुल 99 लीटर शराब की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है। आरोपी के पास शराब का कोई वैध परमिट या लाइसेंस नहीं मिला.

पूछताछ में सामने आया कि यह शराब बापुना डिस्टलरी से जबलपुर जिले के लिए भेजी गई थी. आरोपी ने खुलासा किया कि वह जबलपुर से ऋषभ सिंह, विक्की राजा मझियारी और कुलदीप सिंह बिलघाड़ी के माध्यम से अवैध शराब मंगवाता था। इन तीनों की तलाश जारी है.

आरोपी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में आबकारी और पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement