Madhya Pradesh: कटनी के बरही क्षेत्र में मोटर पम्प सुधारने कुआ में उतरे किसान की गैस रिसाव से दर्दनाक मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा गांव में रविवार दोपहर एक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. कुएं में खराब मोटर पंप सुधारने उतरे एक किसान की जहरीली गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement1

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटौरा गांव निवासी राकेश सिंह पिता हनुमान सिंह, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी, रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर स्थित कुएं की मोटर पंप खराब होने के बाद उसे सुधारने के लिए कुएं के अंदर उतरे। परिजनों ने बताया कि राकेश सिंह जैसे ही कुएं में उतरे, वहां से अचानक तेज गैस का रिसाव शुरू हो गया.

गैस की चपेट में आते ही राकेश सिंह तत्काल अचेत हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में राकेश सिंह को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के उपरांत राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के इस ऐलान के साथ ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 

इस संबंध में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए और पंचनामा की कार्यवाही कर मर्ग कायम कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर कुएं के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

Advertisements
Advertisement