Madhya Pradesh: 11 महीने में उजड़ गया ससुराल का सपना: दहेज के लिए पत्नी की हत्या, शव अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हुआ पति

मऊगंज: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के हटवा गांव में एक दर्दनाक और खौफनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, 11 महीने पहले शादी के बंधन में बंधी सीतल दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की शादी आकाश दुबे से हुई थी, परिजनों का आरोप है कि, सीतल को शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

Advertisement

सीतल के मायके वालों के अनुसार, पति आकाश दुबे अकसर मारपीट करता था और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उस पर दबाव बनाते रहते थे। कई बार दोनों परिवारों के बीच बातचीत के जरिए सुलह की कोशिश की गई, लेकिन हालात नहीं सुधरे.

शनिवार को अचानक सीतल के भाई को आकाश के पिता का फोन आया, जिसमें कहा गया कि “तुम्हारी बहन बेहोश हो गई है, उसे मऊगंज अस्पताल ले जा रहे हैं।” जब भाई अस्पताल पहुंचा, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था—सीतल का शव अस्पताल के बाहर एक कोने में लावारिस हालत में पड़ा था, जबकि पति और ससुराल के सभी सदस्य मौके से फरार हो चुके थे.

सीतल के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों की हत्या की आशंका और भी गहरा गई है। भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पति आकाश दुबे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की क्रूरता को भी उजागर करती है, आखिर कब तक बेटियों की जान इस कुप्रथा की बलि चढ़ती रहेगी? समाज और कानून को अब और अधिक सख्त और संवेदनशील होने की जरूरत है.

 

Advertisements