Madhya Pradesh: रीवा में दादा भाई न बोलने की मिली सजा, गुंडों ने फोड़ा सर

Madhya Pradesh: रीवा जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का दिखावा और दादा बनने की चाहत युवाओं में बढ़ती जा रही है, इसी मानसिकता के चलते शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निराला नगर में एक गंभीर घटना घटी है जहां पीड़ित शुभांशु सिंह का आरोप है कि, आरोपी शिवांग पाठक ने सिर्फ इसलिए उस पर हमला कर दिया क्योंकि उसने उसे “दादा” नहीं कहा था.

Advertisement

शुभांशु ने बताया कि पिछले 6 महीने से शिवांग पाठक उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहा था. उसने पहले भी शिवांग को “दादा” कहने से इनकार कर दिया था. इस पर शिवांग ने अपने दोस्त सचिन सनौरा के साथ मिलकर शुभांशु पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी-डंडों से हुए इस हमले में शुभांशु का सिर फट गया.

हमले के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि, इसके बाद भी उसे गोली मारने की धमकी दी जा रही है.

घटना के दिन शुभांशु अपने दोस्तों अंशुल सिंह, आयुष त्रिपाठी और प्रीत तिवारी के साथ कुबे तालाब रोड की ओर जा रहा था। शिवांग पाठक और सचिन सनौरा ट्रक के पीछे छिपे हुए थे। जैसे ही शुभांशु वहां से गुजरा, शिवांग ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। बचने की कोशिश में डंडा उसके हाथ पर भी लगा। हमले के बाद शुभांशु अपने घर भागा और माता-पिता को सूचित किया.

पुलिस शिकायत और धमकियां

एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद, आरोपी ने शुभांशु को पिस्तौल दिखाकर फिर से जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोटो और अन्य सबूत भी सौंपे हैं, जिसमें आरोपी को अवैध हथियार के साथ देखा जा सकता है.

शुभांशु सिंह ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस घटना ने अवैध हथियारों के बढ़ते इस्तेमाल और युवाओं में हिंसक प्रवृत्तियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements