Madhya Pradesh: रीवा में लड़कों से लड़की बन करता था फोन से बात, राज खुला तो डर कर उठाया बड़ा कदम

Madhya Pradesh: रीवा जिले में 3 दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक अपने घर के पीछे खंडहरनुमा मकान में छिपा मिला है। पूछताछ में युवक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसके अपहरण की कहानी झूठी थी। तीन दिन से परेशान पुलिस व परिजनों ने युवक के बरामद होने पर राहत की सांस ली है.

Advertisement

आपको बता दें कि विपिन रजक पुत्र मल्ले रजक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिया चौकी मानिक वार थाना मनगवां जिला 9 मार्च को अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने अपहरण का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर, मनिकवार चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने युवक की तलाश में दिन-रात एक कर दिया। इसी बीच युवक अपने घर के पीछे खंडहरनुमा मकान में छिपा मिला है.

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह विपिन रावत निवासी ग्राम देल्ही, थाना मंगावा, लड़की बनकर मोबाइल पर बात करता था और गांव की लड़कियों से बात करता था.

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने  विपिन रावत से पूछताछ की और उसका मोबाइल जब्त कर लिया। पूछताछ में विपिन रावत ने पुलिस को बताया कि विपिन लड़की बनकर रजक से बात करता था और उसे लड़कियों की फोटो भेजता था.

पूछताछ में विपिन रजक ने बताया कि वह लड़की बनकर विपिन रावत से बात करता था और उसे लड़कियों की फोटो भेजता था और उससे कुछ पैसे भी लिए थे। जब विपिन रावत को इस बात का पता चला तो विपिन रजक डर गया और वहां से भाग गया। विपिन रजक ने बताया कि दो दिन और रात तक वह भागता रहा। रात भर वह पेड़ों पर अलग-अलग जगहों पर बैठकर बिताता रहा जबकि बीती रात वह अपने घर के पीछे एक खंडहरनुमा मकान में छिप गया.

पुलिस ने अब विपिन रजक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। [संगीत] घर के पीछे एक खंडहरनुमा मकान है। वह घर के पीछे से चढ़कर अटारी में छिप गया। उसने बताया कि वह पेड़ में छिपा था और सुबह जब आया तो अटारी में चढ़ गया। मम्मी ताला खोलने गई तो उसे छिपा हुआ देखा। मम्मी ने मुझे बताया और फिर हम सीधे अपने सरपंच साहब के पास गए और उन्हें बताया कि उनके पास फोन है या पुलिस स्टेशन है। वह डर के मारे खुद से छिपा हुआ था। पता नहीं कोई उसे मार देगा सर। शायद मुझे आप पर शर्म आ जाए। वह लड़की बनकर लड़कियों से बात कर रहा था, इसलिए मोबाइल लेकर चला गया.

सीसीटीवी कैमरे में वह अकेला नहीं दिखा, इसका मतलब है कि, वह डर के मारे कहीं छिपा हुआ था और सही-सलामत नहीं मिला सर.

Advertisements