मऊगंज: स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश पटेल ने की. बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई, इस अवसर पर एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे.
थाना प्रभारी राजेश पटेल ने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। कई लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की.
थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा. साथ ही, सभी आयोजकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर ही कोई आयोजन करें। धार्मिक जुलूसों के दौरान रूट प्लान का सख्ती से पालन करने और ध्वनि सीमाओं का ध्यान रखने की अपील की गई.
एसडीएम और तहसीलदार ने भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध किया और कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.
बैठक के अंत में थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तत्पर है और आम जनता के सहयोग से सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएंगे.